ग़ज़ल :१०
तमन्ना जब किसी की नाकाम हो जाती है .
जिन्दगी उसकी उदास शाम हो जाती है .
दिल के साथ दौलत का होना भी जरूरी है
गरीब की मोहब्बत नीलाम हो जाती है .
जब इसे मुकम्मल मुकाम नहीं मिलता
इसी बहाने मोहब्बत बदनाम हो जाती है
कोई क्या जाने क्या गुजरती है उस वख्त
खास चीज जो बाजार में सरेआम हो जाती है .
वो क्या समझेगा मेरी रुसवाई का सबब
जिसकी शाम मेरी खातिर जाम हो जाती है
किस्सा अयान एक अंजाम तक पहुचता है
जब धड़कने इश्क में इंतकाम हो जाती है
तमन्ना जब किसी की नाकाम हो जाती है .
जिन्दगी उसकी उदास शाम हो जाती है .
दिल के साथ दौलत का होना भी जरूरी है
गरीब की मोहब्बत नीलाम हो जाती है .
जब इसे मुकम्मल मुकाम नहीं मिलता
इसी बहाने मोहब्बत बदनाम हो जाती है
कोई क्या जाने क्या गुजरती है उस वख्त
खास चीज जो बाजार में सरेआम हो जाती है .
वो क्या समझेगा मेरी रुसवाई का सबब
जिसकी शाम मेरी खातिर जाम हो जाती है
किस्सा अयान एक अंजाम तक पहुचता है
जब धड़कने इश्क में इंतकाम हो जाती है
No comments:
Post a Comment