१.
अचानक कातिल इस तरफ दिखने लगे
और शायद सुपाडी ऊँचे दाम बिकने
लगे
मसगूल है सब लुच्चे लफंगे गुफ्तगू
मे
स्वार्थ की रोटी फिर ना कहीं
सिकने लगे
कुत्ते बहुत सारे जमा होने
लगे उनके घर
आदमियत की बोटियाँ भी न फिकने
लगे
छेनी हथौडों की छुअन पाने के
बाद भी
इन नेताओं को क्यों ये हाथ
चिकने लगे
हर दाँव उसका की यहाँ पे जीता
सदा
जीवन के बिसात में दाँव थे
जितने लगे
२.
अजीब से लम्हे नजर आने लगे
खुशी के शैलाब नजर आने लगे
मुस्किलातों मे रहा मेरा सफर
इस समुन्दर में लहर आने लगे
डरकर दिल समझ ना पायेगा
शायद जुबाँ में जहर आने लगे
सच का सामना नहीं होता यहाँ
काश सुबह का पहर आने लगे
बिन पैमाने के शेर दिखते यहाँ
यकीं है उसको बहर आने लगे
लोग कहते बहुत मजबूर है तू
जरा उनके घर दोपहर आने लगे
सच!बहुत ही कठिन है हर साँस
काश जीने का हुनर आने लगे
अनिल अयान श्रीवास्तव,सतना
very nice.. thanks for sharing..
ReplyDeleteNav-Varsh ki shubhkamnayein..
Please visit my Tech News Time Website, and share your views..Thank you