Sunday, July 17, 2016

बेटियां


खुशियों का एक जहान होती है बेटियां.
शुभलाभ  का निशान होती है बेटियां.

संस्कार और रीति रिवाजों को समेटे
अपने पिता की पहचान होती है बेटियां.

गमों को छिपा खुशियों  को बांटती
इन लबों की मुस्कान होती है बेटियां.

बेटा छोडता मां बाप को वृद्धाश्रम
उनके गमों में कुर्बान होती हैं बेटियां

बेटे चले जा रहे गर्त में हर रोज
हौसलों की एक उडान होती है बेटियां

कभी रानी,कभी लाडो,कभी लक्ष्मी अयान
सदा ही भाग्यवान होती है बेटियां.

No comments:

Post a Comment